पांच मिनट के अंतराल में पति-पत्नी का निधन

पांच मिनट के अंतराल में पति-पत्नी का निधन

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 1:11 AM

सेवानिवृत्त एडीएम देवव्रत प्रसाद और पत्नी चंद्रलेखा ने ली अंतिम सांस

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. गोबरसही स्थित श्रीनगर कॉलोनी निवासी 97 वर्षीय सेवानिवृत्त एडीएम देवव्रत प्रसाद व उनकी पत्नी 90 वर्षीया चंद्रलेखा श्रीवास्तव का पांच मिनट के अंतराल में हो गया. सोमवार की सुबह पहले देववत प्रसाद का निधन हुआ. इसके बाद उनकी पत्नी का. दोनों का अंतिम संस्कार मुक्तिधाम में किया गया. मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र मुन्ना ने दी. मुन्ना ने बताया कि पिता गायत्री परिवार से जुड़े हुए थे. कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. माता की उम्र भी अधिक थी, लेकिन वह बहुत बीमार नहीं थी. दोनों का एक साथ चले जाना बहुत दुखद है. इनके निधन पर उत्पल रंजन, पंकज प्रकाश, गौतम आनंद, चिरंजीवी अन्नू, आकाश वर्मा, सुमित श्रीवास्तव, आशीष सिन्हा, रेखा वर्मा, किशोर कुमार वर्मा, आशा सिन्हा , श्री प्रकाश वर्मा, वार्ड पार्षद सुषमा देवी, अमित सहाय, अमित प्रकाश श्रीवास्तव व ममता वर्मा ने निधन पर शोक जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है