बिहार में इस शहर के सभी मकान होंगे डिजिटल, अब हर घर पर लगेगा हाईटेक क्यूआर कोड

Bihar News: मुजफ्फरपुर नगर निगम ने शहर के सभी मकानों को डिजिटल बनाने का फैसला लिया है. जल्द एरियल सर्वे किया जाएगा और हर घर पर हाईटेक क्यूआर कोड लगाए जाएंगे. इससे नागरिक शिकायतें आसानी से दर्ज कर सकेंगे और संपत्ति कर संग्रह में सुधार होगा.

By Anshuman Parashar | September 11, 2025 4:58 PM

Bihar News: बिहार में मुजफ्फरपुर नगर निगम ने शहर के सभी सरकारी और निजी भवनों की नई नंबरिंग करने का फैसला लिया है. इस योजना के तहत मकानों पर हाईटेक नंबर प्लेट लगाई जाएगी, जिसमें क्यूआर कोड शामिल होगा. नागरिक इस कोड को स्कैन कर नगर निगम में अपनी शिकायतें आसानी से दर्ज कर सकेंगे. इसके साथ ही मोबाइल पर होल्डिंग नंबर डालकर मकान का पता और अन्य जानकारी तुरंत प्राप्त की जा सकेगी.

एरियल सर्वे से होगा सटीक सर्वेक्षण

नगर निगम इस योजना को लागू करने के लिए जल्द ही एरियल सर्वे करेगा. पहले चरण में सभी भवनों की तस्वीरें ली जाएंगी. दूसरे चरण में घर-घर जाकर सर्वे किया जाएगा, जिससे उन भवनों की जानकारी मिलेगी जो अब तक संपत्ति कर के दायरे से बाहर हैं. नगर आयुक्त विक्रम विरकर के अनुसार इससे निगम की आय बढ़ेगी और नागरिक सुविधाओं में सुधार संभव होगा.

संपत्ति कर और नियोजित विकास में सुधार

नई नंबरिंग और क्यूआर कोड वाली प्लेट्स से न केवल कर संग्रह में सुधार होगा, बल्कि शिकायत प्रक्रिया भी आसान होगी. इसके अलावा, नगर निगम का डिजिटल डेटाबेस मजबूत होगा, जिससे भविष्य में शहरी योजना और विकास कार्यों में तेजी आएगी.

पहले की अधूरी योजना का अनुभव

यह पहली बार नहीं है जब शहर में ऐसी योजना बनाई गई है. एक दशक पहले भी मैप माई इंडिया को एरियल सर्वे का जिम्मा दिया गया था, लेकिन वह योजना बीच में ही रुक गई. इस बार नगर निगम आश्वस्त है कि पूरी प्रक्रिया पूरी होकर मुजफ्फरपुर को नियोजित और हाईटेक शहर बनाने में मदद करेगी.

नगर निगम की यह पहल शहर को स्मार्ट और व्यवस्थित बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. नए सिस्टम से कर संग्रह बढ़ेगा, शिकायतें आसानी से दर्ज होंगी और नागरिकों को आधुनिक सुविधा का अनुभव मिलेगा. मुजफ्फरपुर की शहरी योजनाओं को अब नई गति मिलने की संभावना है.

Also Read: पटना जंक्शन से हटेगा 80 ट्रेनों का दबाव, अब यहां बनेगा लोकल ट्रेनों के लिए नया टर्मिनल