चूल्हे से निकली चिंगारी से घर में लगी आग

चूल्हे से निकली चिंगारी से घर में लगी आग

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 10:09 PM

देवरिया़ थाना क्षेत्र के बंगरा-मुजा गांव के वार्ड नंबर-3 स्थित पुलिस ठाकुर के घर में मंगलवार को आग लग गयी़ घटना में 10 हजार नकद रुपये सहित करीब एक लाख की संपत्ति जल गयी़ देवरिया पश्चिमी पंचायत के मुखिया पति पुरुषोत्तम राय ने बताया कि खाना बनाने के दौरान मुजा गांव निवासी पुलिस ठाकुर के घर में आग लग गयी़ घटना में 10 हजार रुपये सहित करीब एक लाख रुपये के सामान जल गये़ आग लगते ही अगल-बगल के लोग जुट गये और आग बुझाने में जुट गये, जिससे अन्य घर जलने से बच गये़ अगलगी की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तब तक आग पर काबू पा लिया गया था़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है