Muzaffarpur : छह घरों में चोरी का प्रयास, दो घरों से लाखों के सामान उड़ाये

Muzaffarpur : छह घरों में चोरी का प्रयास, दो घरों से लाखों के सामान उड़ाये

By ABHAY KUMAR | December 26, 2025 10:02 PM

मीनापुर : सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के बनघारा में गुरुवार की रात चोरों ने करीब छह घरों को निशाना बनाया. इस दौरान दो घरों से लाखों रुपये के सामान ले भागे. पुलिस ने शुक्रवार की सुबह मामले की जांच की. बनघारा बाजार के समीप रहने वाले संतोष तिवारी ने बताया कि चोरों ने उनके चार भाइयों के घर को बाहर से बंद कर दिया. एक घर बंद नहीं हो रहा था, तो उसकी कुंडी को साड़ी से खींचकर पोल से बांध दिया. इसके बाद भाई सुगंध तिवारी के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. उनकी भावज गुड़िया की डायमंड की अंगूठी सहित दो लाख के आभूषण व भतीजा नितिन तिवारी के इंटर के कागजात ले गये. शोर होने पर जब लोग बाहर निकलना चाहे, तो सभी का गेट बंद था. इसके पहले बनघारा के भोला गुप्ता की पीछे वाली खिड़की से घुसकर बदमाश छत पर चढ़ गये. किंतु सफलता नहीं मिली. इसके बाद भाई रामकिशोर साह, नंदू साह व दिनेश साह के घर में भी चोर घुस गये. दीपक कुमार के घर से सास-पतोहू के आभूषण व नगद 30 हजार रुपये की चोरी कर ली. थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार राय ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जायेगी़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है