जिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आगाज, पहले दिन आठ मुकाबले

District Volleyball Championship begins,

By KUMAR GAURAV | December 26, 2025 7:44 PM

डी-6

सर्द मौसम में आठ टीमों के 90 खिलाड़ियों ने बहाया पसीना

जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल में 4 टीमें खेलेंगी सेमीफाइनलवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमुजफ्फरपुर वॉलीबॉल संघ के तत्त्वावधान में दो दिवसीय मुजफ्फरपुर जिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आगाज हुआ. जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल में उद्घाटन विवि के स्पोर्ट्स सेक्रेटरी डॉ अशोक साह, विशिष्ट अतिथि स्कूल के निदेशक पंकज कुमार ने किया. संयुक्त सचिव ने बताया कि इस चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग की आठ टीमों से 90 खिलाड़ियों ने भाग लिया. पहले दिन लीग मैच खेले गये. इस आधार पर चार टीमों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया. इसमें सिक्स ब्रदर्स, जीडी मदर, एनवाईएस मनिका व बीएमपी सिक्स वॉलीबॉल क्लब हैं. इस चैंपियनशिप में रवि, रॉबिंस, अंकुश, रणप्रताप जायसवाल निर्णायक रहे. स्वागत भाषण जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव पारस प्रसाद गुप्ता, मंच संचालन संयुक्त सचिव करुणेश कुमार के द्वारा किया गया. जिला संघ के अध्यक्ष उपेंद्र, पूर्व अंतरर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कमल भसीन, आरडीएस कॉलेज के रवि शंकर, कल्पना सिंह, दिलमोहन झा मौजूद रहे.

किसने, किसको हराया

सिक्स ब्रदर्स ने ईटीसी वॉलीबॉल क्लब को, बीएमपी सिक्स वॉलीबॉल क्लब ने सिक्स स्ट्राइकर्स को, एनवाईएस मनिका ने मुजफ्फरपुर वॉलीबॉल क्लब को, जीडी मदर ने इटीसी वॉलीबॉल क्लब को, बीएमपी सिक्स वॉलीबॉल क्लब ने मुजफ्फरपुर वॉलीबॉल क्लब को हरा दिया. एनवाईएस मनिका ने सिक्स स्ट्राइकर्स को, सिक्स ब्रदर्स वॉलीबॉल क्लब ने जीडी मदर को पराजित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है