Muzaffarpur Newsगर्म हवा के थपेड़ों ने झुलसाया, पारा 42 तक जायेगा

शहर और आसपास के इलाकों में मौसम का मिजाज बेहद गर्म रहा. दोपहर होते-होते तेज धूप के साथ करीब 20 किलोमीटर प्रति घंटे वाली गर्म हवा चलने लगी.

By LALITANSOO | April 24, 2025 7:17 PM

दीपक 10 से 14

दिन में 20 किमी प्रति घंटे से चली तपिश वाली हवा

लू जैसे हालात, सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम

सीधी धूप में लोगों से नहीं निकलने की दी गयी सलाह

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

Muzaffarpur News

शहर और आसपास के इलाकों में मौसम का मिजाज बेहद गर्म रहा. दोपहर होते-होते तेज धूप के साथ करीब 20 किलोमीटर प्रति घंटे वाली गर्म हवा चलने लगी. इससे लोग बेहाल रहे. गर्म पछुआ हवा से वातावरण में नमी गायब हो गयी थी. लू जैसे हालात बन गये. सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम दिखी. और जो लोग बाहर निकले, वे गर्मी से बचने के लिए छाते व अन्य साधनों का इस्तेमाल करते नजर आये. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से 3.4 डिग्री अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री रहा.

कुछ दिनों तक ऐसे ही झेलनी होगी गर्मी

मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक तापमान में कोई गिरावट नहीं आयेगी. प्रशासनिक स्तर पर लोगों को सलाह दी गयी है कि दिन के समय सीधी धूप में निकलने से बचें और पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें. बुजुर्गों व बच्चों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. स्थानीय प्रशासन ने भी लोगों को गर्मी से बचाव के लिए जरूरी सावधानी बरतने की अपील की है. अस्पतालों को भी लू से प्रभावित लोगों के इलाज के लिए तैयार रहने के निर्देश दिये गये हैं.

48 घंटे से 40 डिग्री के करीब तापमान

मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत पिछले 47 घंटे से दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. दिन और रात के तापमान में 22 डिग्री का अंतर है. वहीं दरभंगा, वैशाली, सीतामढ़ी, मधुबनी, समस्तीपुर व मुजफ्फरपुर जैसे जिलों में भी भीषण गर्मी असर दिखा रही है. आने वाले दिनों में 42 डिग्री तक पारा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है