मुंबई से मुजफ्फरपुर होकर चलेगी होली स्पेशल ट्रेन

होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल से मुजफ्फरपुर होते हुए समस्तीपुर के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2025 9:04 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल से मुजफ्फरपुर होते हुए समस्तीपुर के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन अगले दो सप्ताह में चार फेरे लगाएगी. इसको लेकर रेलवे की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. गाड़ी संख्या- 01043 साप्ताहिक विशेष, मंगलवार 11 मार्च और 18 मार्च को 12.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल से रवाना होगी. अगले दिन 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. गाड़ी 01044 साप्ताहिक विशेष, बुधवार 12 मार्च और 19 मार्च को 23.20 बजे समस्तीपुर से रवाना होगी, और अगले दिन 11.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी. गाड़ी ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, पिपरिया,नरसिंहपुर, मदन महल, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र जंक्शन, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर हो कर चलेगी. स्पेशल ट्रेन में एक एसी फर्स्ट क्लास, तीन एसी-2 टियर, 15 एसी-3 टियर, 1 पेंट्री कार, 2 लगेज कम ब्रेक वैन, 22 कोच होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है