हिंदू रक्षा सेना पांच जुलाई से करेगा भागवत कथा का आयोजन

Hindu Raksha Sena will organize Bhagwat Katha

By SANJAY KUMAR | June 8, 2025 7:04 PM

हिंदू रक्षा सेना पांच जुलाई से करेगा भागवत कथा का आयोजन

मुजफ्फरपुर. हिंदू रक्षा सेना ने रविवार को पड़ाव पोखर स्थित धनौर छावनी में बैठक कर पांच जुलाई से भागवत कथा के आयोजन का निर्णय लिया. हिंदू रक्षा सेना के संयोजक राकेश पटेल ने कहा कि हर साल की तरह इस इस वर्ष भी भागवत कथा का आयोजन किया जायेगा, जो पांच से 11 जुलाई तक चलेगा. कथावाचक बाल संत पीयूष गिरी महाराज कथा करेंगे. बैठक में मुख्य रूप से रंजन ओझा, जूही प्रीतम, शैलेंद्र सिंह, सोनू मधुसूदन, पंकज चौहान, सुंदरी देवी, सेवादार अविनाश, रवि भूषण और रमण मिश्रा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है