भारतीय सभ्यता व पारंपरिक ज्ञान की संवाहक है हिंदी
Hindi is the carrier of Indian civilization
दीपक 29 उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदातपुर के भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय व शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के संयुक्त तत्वावधान में हिंदी पखवाड़ा आयोजित किया गया. मुख्य वक्ता बीएचयू के प्रो सत्यपाल शर्मा ने कहा कि हिंदी भारतीय सभ्यता व पारंपरिक ज्ञान की संवाहक है. अध्यक्षता प्रो सत्य नारायण गुप्ता व राजेश रंजन ने संयुक्त रूप से की. संचालन डॉ सौरभ ने किया. सचिव डॉ ललित किशोर ने कहा कि भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय हिंदी के प्रचार प्रसार में लगातार अपनी भूमिका निभा रहा है. मौके पर प्राचार्य डॉ राकेश पाल, डॉ मिन्नी, डॉ अनामिका, डॉ सतीश चंद्र, सरोज, संजय गुप्ता, प्रतिमा, शैलेंद्र मिश्रा, हितेंद्र, प्रवाल बेरा, श्रीराम यादव सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
