झूला झुलते समय रस्सी छात्र के गले में फंसी, मौत

झूला झुलते समय रस्सी छात्र के गले में फंसी, मौत

By PRASHANT KUMAR | September 16, 2025 10:43 PM

:: गरहां थाना क्षेत्र के रामपुर जयपाल पंचायत में दिल दहला देने वाली घटना प्रतिनिधि, बोचहां गरहां थाना क्षेत्र के रामपुर जयपाल पंचायत के मिलकी चौक के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ. अपने घर में झूले पर झूलते समय रस्सी से गला दबने के कारण आठ वर्षीय छात्र अमन कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. यह घटना सोमवार की है. इससे पूरे इलाके में शोक का माहौल है. मिली जानकारी के अनुसार, मृतक छात्र अमन कुमार गांव के अजीत दास का बेटा था. सरकारी स्कूल में दूसरी कक्षा का छात्र था. स्कूल से घर लौटने के बाद छत पर झूला झूलने गया था. झूलते समय दुर्भाग्यवश झूले की रस्सी उसके गले में फंस गई, जिससे वह दम घुटने से अचेत हो गया. जब परिजनों और पड़ोसियों को इस घटना का पता चला, वे तुरंत उसे बचाने दौड़े और अस्पताल ले जाने की तैयारी करने लगे. लेकिन, जब तक उसे अस्पताल ले जाया जाता, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इस हृदय विदारक घटना से परिजनों और रिश्तेदारों के बीच कोहराम मच गया है. स्थानीय लोगों और समाजसेवियों ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है. देर रात तक मृतक के घर पर लोगों का तांता लगा रहा. पुलिस ने बताया कि उन्हें अभी तक घटना की जानकारी नहीं मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है