373 पंचायतों में हाइ स्पीड इंटरनेट की सुविधा, अब गांव में डिजिटल सेवाओं का लाभ
373 पंचायतों में हाइ स्पीड इंटरनेट की सुविधा, अब गांव में डिजिटल सेवाओं का लाभ
प्रभात कुमार, मुजफ्फरपुर
यह पहल सिर्फ एक तकनीकी प्रगति नहीं है, बल्कि ग्रामीण भारत के लिए डिजिटल सशक्तिकरण की एक नई उम्मीद माना जा रहा है. यह ग्रामीणों को तकनीकी रूप से आत्मनिर्भर बना रही है, जिससे उनके जीवन में सुविधा और दक्षता आई है. इसके अलावा, ””””””””ई-पंचायत”””””””” के लक्ष्य को पूरा करने में भी यह पहल सहायक साबित हो रही है, जिससे स्थानीय स्तर पर पारदर्शिता और जवाबदेही में सुधार हुआ है. यह परियोजना दर्शाती है कि कैसे डिजिटल तकनीक का उपयोग कर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच की खाई को पाटा जा सकता है, जिससे एक सशक्त और आत्मनिर्भर समाज का निर्माण हो सके.
योजना का उद्देश्य
सुलभ कनेक्टिविटी: ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में सभी लोगों के लिए मोबाइल और इंटरनेट की पहुंच बढ़ानाहाई-स्पीड इंटरनेट: भारतनेट कार्यक्रम के तहत सभी ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ना
कॉमन सर्विस सेंटर: ई-गवर्नेंस, स्वास्थ्य, शिक्षा, मनोरंजन और डिजिटल भुगतान जैसी विभिन्न सेवाओं को ग्रामीणों तक पहुंचानाडिजिटल साक्षरता: ग्रामीण आबादी को डिजिटल उपकरणों का उपयोग करने और ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए शिक्षित करना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
