तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से टकराई, तीन घायल

High speed car collides with parked truck

By SUMIT KUMAR | September 9, 2025 7:39 PM

मुजफ्फरपुर.

अहियापुर थाना क्षेत्र के बखरी में मंगलवार की दाेपहर देर एक तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से जा टकराई. हादसे में कार सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही अहियापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि कार काफी तेज गति में थी और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा भिड़ी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस के अनुसार घायलों की पहचान देर शाम तक नहीं हो सकी थी. फिलहाल सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और कार व ट्रक को जब्त कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है