होली को लेकर पेट्रोल पंप पर तेल भराने के लिए भारी भीड़

Heavy crowd at the petrol pump to fill oil for Holi.

By SANJAY KUMAR | March 14, 2025 12:05 AM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर होली को लेकर गुरुवार की शाम अचानक से पेट्रोल पंप पर गाड़ी में तेल भराने के लिए वाहनों की भारी भीड़ उमड़ी. देर रात तक पेट्रोल पंपों पर लोग अपने गाड़ियों का फ्यूल टैंक फूल करा रहे थे. क्योंकि अगले दो दिनों तक होली की छुट्टी है, पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मी छूट्टी पर चले जाते है. ऐसे में आगे लोगों को दो दिनों तक परेशानी ना हो इसके लिए लोगों ने होलिका दहन के दिन अपनी गाड़ियों का टैंक फूल करा लिया. होली में सड़कों पर तेज वाहन चलाने वालों पर होगी कार्रवाई होली में लोग मौज मस्ती के चक्कर में कुछ युवक सड़कों गलत तरीके से गाड़ी चलाते है. इससे दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है. इसको लेकर मुख्यालय से परिवहन विभाग व यातायात के अधिकारी को होली के दौरान ऐसे वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करने को कहा गया है. वहीं शहर में ट्रैफिक द्वारा चारों ओर लगे सीसीटीवी कैमरे से भी ऐसे वाहन चालकों को चिह्नित कर उनके ऊपर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है