स्वास्थ्यकर्मी के घर में तोड़-फोड़, चार लाख की संपत्ति चोरी
स्वास्थ्यकर्मी के घर में तोड़-फोड़, चार लाख की संपत्ति चोरी
-सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही चाणक्य बिहार की घटना
-पीड़ित का आरोप तीन दिन बाद भी नहीं हुई प्राथमिकीमुजफ्फरपुर.
गोबरसही चाणक्य बिहार लेन नंबर 15 में स्वास्थ्य कर्मी हेनरी टर्नर के बंद घर से चार लाख की संपत्ति चुरा ली गयी. वारदात के दौरान घर के अंदर चोरों ने जमकर तोड़फोड़ भी की है. घर में ताला लगा हुआ था और स्वास्थ्यकर्मी के पिता जॉन टर्नर व मां इलाज के लिए पटना गये थे. जब लौटे तो मेन गेट का ताला बंद था. अंदर घर का सारा सामान बिखरा हुआ था. पलंग, सोफा व अलमारी में तोड़फोड़ की गयी थी. पीड़ित का आरोप है कि पिछले तीन दिनों से थाने का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन, तरह- तरह का बहाना बनाकर अब तक एफआइआर नहीं दर्ज की गयी है. हेनरी टर्नर सहरसा में आयुष्मान विभाग के जिला कार्यक्रम के समन्वयक पद पर कार्यरत हैं. मुजफ्फरपुर के गोबरसही चाणक्य बिहार कॉलोनी स्थित आवास पर उनके बूढ़े माता- पिता रहते हैं. घटना से चार दिन पहले उनके पिता जॉन टर्नर की तबीयत खराब होने पर वे इलाज के लिए पटना गये थे. घर में ताला लगा हुआ था. चोरों ने 47 हजार कैश, तीन लाख से अधिक के आभूषण समेत चार लाख की संपत्ति चुरा ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
