वोटिंग के दिन कंट्रोल रूम से स्वास्थ्य सुविधाओं को देखेंगे

वोटिंग के दिन कंट्रोल रूम से स्वास्थ्य सुविधाओं को देखेंगे

By Prabhat Khabar | April 28, 2024 6:54 PM

मुजफ्फरपुर. वोटिंग वाले दिन बूथों पर कंट्रोल रूम से स्वास्थ्य सुविधाओं पर नजर रखी जायेगी. मतदान में अधिकारी व कर्मचारियों के साथ ही आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए कंट्रोल रूम बनाये जायेंगे. कंट्रोल रूम जो एइएस के लिए बने हैं, उन्हें ही मतदान के दिन इस्तेमाल किया जायेगा. सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने यह जानकारी दी. कहा कि इसके अलावा मतदान के दिन बूथों पर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए नजदीकी सरकारी अस्पतालों में एंबुलेंस भी तैनात रहेगी. मतदान में लगे कर्मियों को स्वास्थ्य बिगड़ने की स्थिति में फर्स्ट एड देने के लिए 14 आइटम की दवाओं की किट तैयार की जा रही है. इसके अलावा 100 अतिरिक्त किट भी तैयार होगी. बूथवार हेल्थ एक्शन प्लान उपलब्ध कराये जायेंगे. मतदान के दिन स्वास्थ्य टीम भी तैनात रहेगी. यहां भी एक एंबुलेंस होगी. इसके लिए कंट्रोल रूम का नंबर पहले ही जारी कर दिया जायेगा. अगर किसी बूथ पर किसी तरह के मेडिकल सुविधाएं चाहिए तो कंट्रोल रूम में फोन किये जा सकेंगे. इसके बाद कंट्रोल रूम से संबंधित बूथ के समीप पीएचसी, सीएचसी और हेल्थ एंड वेलनेंस सेंटर को सूचना दी जायेगी. इसके बाद वहां से चिकित्सकों की टीम एंबुलेंस के साथ पहुंच जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version