डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग सतर्क

डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग सतर्क

By Kumar Dipu | September 22, 2025 8:15 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले के सरकारी अस्पतालों में पिछले एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित मरीजों की डेंगू जांच तेज कर दी गई है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी बुखार के मरीजों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी है ताकि डेंगू के मामलों की शीघ्र पहचान हो सके. पिछले दो दिनों में 31 संदिग्ध मरीजों की डेंगू जांच की गई, जिनमें से चार सक्रिय डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है. जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि राज्य मुख्यालय के निर्देशानुसार जिले में डेंगू के मरीजों की जानकारी नियमित रूप से पोर्टल पर अपडेट की जा रही है. इसके साथ ही स्वास्थ्य टीमें प्रभावित क्षेत्रों में जांच और दवा छिड़काव का कार्य कर रही हैं. श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसकेएमसीएच) के लैब में प्रतिदिन 20 से 30 संदिग्ध मरीजों की एलाइजा विधि से डेंगू जांच की जा रही है. डेंगू मरीजों के लिए मॉडल अस्पताल में आठ बेड का विशेष वार्ड तैयार किया गया है, जहां सभी बेड पर मच्छरदानी लगाई गई है. जरूरत पड़ने पर बेड की संख्या बढ़ाने की योजना है. इसके अतिरिक्त, सभी वार्डों में मौजूद बेड पर मच्छरदानी की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) में भी डेंगू मरीजों के लिए पांच बेड आरक्षित किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं ताकि गंभीर मरीजों को तत्काल उपचार मिल सके. डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि जिले में डेंगू की रोकथाम के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. लोगों से अपील की गई है कि वे अपने आसपास पानी जमा न होने दें और मच्छरों से बचाव के लिए उचित कदम उठाएं. स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता और अस्पतालों में की गई विशेष व्यवस्थाओं से डेंगू के प्रसार को नियंत्रित करने में मदद मिलने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है