दुष्कर्म पीड़िता के घर पहुंची आयोग की टीम, परिजनों से जाना हाल

दुष्कर्म पीड़िता के घर पहुंची आयोग की टीम, परिजनों से जाना हाल

By PRASHANT KUMAR | August 7, 2025 10:03 PM

:: आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई का दिया आश्वासन फोटोप्रतिनिधि, औराई औराई थाना क्षेत्र के एक गांव में 14 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म की घटना के मामले में गुरुवार को स्वतंत्र जांच राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति आयोग ने प्रखंड के रामपुर गांव पहुंच कर घटना की जांच की. आयोग की तीन सदस्यीय टीम गुरुवार को दुष्कर्म पीड़िता के घर दोपहर में पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया. जांच दल के डॉ दिनेश व्यास ने पीड़ित के परिजन को हर संभव मदद की बात कही. उन्होंने कहा कि अंचलाधिकारी सभी बातों पर ध्यान रखें जो आवश्यक हो, पूरा किया जाये. थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि गश्ती की गाड़ी दिन में दो-तीन बार यहां तक आये. इसका ध्यान रखें. इनकी जरूरत का हर समान पूरा किया जायेगा. उन्होंने अंचलाधिकारी को किसी एनजीओ के माध्यम से पीड़िता के घर पर शौचालय बनवाने का निर्देश दिया. कहा कि मुजरिम के अलावा और कोई व्यक्ति अगर धमकी देता है तो बताएं, उस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. श्री व्यास ने कहा कि जब तक मुजरिम को सजा नहीं मिल जाती है, तब तक इस मामले की हम मॉनिटरिंग करते रहेंगे. विदित हो कि 26 जुलाई को थाना क्षेत्र के एक गांव में मोबाइल ठीक कराने गयी किशोरी को दुकानदार ने अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म किया था. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उसके अगले दिन दोनों आरोपित को गिरफ्तार कर लिया था. पीड़िता अभी भी एसकेएमसीएच में भर्ती है. जांच दल में डॉ. दिनेश व्यास निदेशक प्रभारी राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, शिवम शुक्ला अन्वेशक, ए भट्टाचार्य सहायक निदेशक शामिल थे. जांच दल के साथ अंचलाधिकारी गौतम कुमार सिंह, थानाध्यक्ष राजा सिंह, कल्याण पदाधिकारी प्रशांत कुमार समेत कई पदाधिकारी भी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है