देवरिया कोठी में जमीन खोद कर निकाला अज्ञात युवक का शव

देवरिया कोठी में जमीन खोद कर निकाला अज्ञात युवक का शव

By PRASHANT KUMAR | August 7, 2025 10:00 PM

देवरिया कोठी. थाना क्षेत्र के धारफरी सुहासी दियारा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. गुरुवार को एक जमीन की खुदाई के दौरान करीब 35-40 साल के एक युवक का शव बरामद हुआ है. यह खुदाई अंचलाधिकारी पारू की मौजूदगी में की गई. अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है, और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. सूत्रों के मुताबिक शव को लगभग दो दिन पहले जमीन में गाड़ा गया था. इस मामले का सबसे हैरान करने वाला पहलू यह है कि शव को एक घर के पीछे, दस फीट गहरे गड्ढे में गाड़ा गया था. घर के मालिक को इसकी भनक तक नहीं लगी. पुलिस इस मामले की हर बिंदु पर गहनता से जांच कर रही है. थानाध्यक्ष ने इस संबंध में बताया कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है