Muzaffarpur : युवक की हत्या को आत्महत्या का रूप दे रही हरियाणा पुलिस

Muzaffarpur : युवक की हत्या को आत्महत्या का रूप दे रही हरियाणा पुलिस

By ABHAY KUMAR | December 9, 2025 9:50 PM

प्रतिनिधि, बंदरा पियर थाना क्षेत्र के रामपुरमहिनाथ निवासी कैलाश साह के 22 वर्षीय पुत्र राजकुमार साह का शव गुड़गांव (हरियाणा) से मंगलवार को रामपुरमहिनाथ स्थित घर पर लाया गया. इस दौरान परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से आनन-फानन में शव का दाह संस्कार कर दिया गया. चाचा गणेश साह ने बताया कि उनके भतीजे की हत्या की गयी है. उसके शरीर पर कई जगह चाकू लगने के निशान हैं. गले पर भी निशान है. बावजूद हरियाणा पुलिस आत्महत्या का रूप देने पर तुली हुई है. घटना की रात फोन करके राजकुमार ने बताया था कि पैसे के लेनदेन में उसे चाकू मार दिया गया है. मेरी हालत गम्भीर है. बताया कि राजकुमार जिस रूम में रहता था, उसमें सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है, लेकिन साजिश के तहत घटना के समय उसे बंद कर दिया था. हरियाणा पुलिस का रवैया सही नहीं है. घटना के चार दिन बाद भी थाना द्वारा आवेदन नहीं लिया गया. उसके बाद प्राथमिकी के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया गया है. घटना के तीन दिन बाद शव पोस्टमार्टम कराया गया. उसके बाद वे लोग एम्बुलेंस से शव लेकर घर आये हैं. बता दें कि शनिवार की सुबह राजकुमार का शव गुड़गांव में उसके किराये के रूम से बरामद किया गया था. घटना का कारण लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है. परिजनों ने हत्या का आरोप कंपनी के मालिक पर लगाया है. राजकुमार भाई में अकेला था. परिवार के भरण पोषण के लिए वह दिल्ली चला गया था. करीब तीन वर्षों से गुड़गांव में एक नेट (जाली) लगाने वाली कम्पनी में काम कर रहा था. छठ पर्व में घर आया था. चुनाव के दो दिन बाद वह चला गया था. शुक्रवार की रात उसने फोन करके बताया था कि पैसे के लेनदेन को लेकर कंपनी के मालिक द्वारा मारपीट कर चाकू गोद दिया गया है. उसकी स्थिति ठीक नहीं है. इसके बाद परिजन घटना की जानकारी गुड़गांव में रहने वाले गांव के अन्य लोगों को दी. शनिवार को जब वे लोग देखने गये तो राजकुमार की मौत हो चुकी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है