Muzaffarpur : दरवाजा लगने के दौरान हर्ष फायरिंग, दो युवक गिरफ्तार
Muzaffarpur : दरवाजा लगने के दौरान हर्ष फायरिंग, दो युवक गिरफ्तार
प्रतिनिधि, मोतीपुर बरुराज थाना क्षेत्र के पकड़ी पंचभीडिया गांव में शनिवार की रात आयी बरात में दरवाजा लगने के दौरान अवैध हथियार से दो चक्र हर्ष फायरिंग की गयी. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से 7.65 एमएम के दो खोखे भी बरामद किये गये. दोनों आरोपी पटना के बुद्धा कॉलोनी का ऋषभ कुमार और राजा बाबू है. ऋषभ कुमार का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस ने आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, पकड़ी पंचभीडिया निवासी राम अवतार ठाकुर की बेटी की शादी थी. बरात पटना के बुद्धा कॉलोनी से आयी थी. दरवाजा लग रहा था. इसी दौरान ऋषभ और राजा ने पिस्टल निकालकर ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग कर दी. इससे बरात में कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गयी. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. इसके बाद थानाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा मौके पर पहुंचे और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दो खोखा भी जब्त किया है. हालांकि पिस्टल पुलिस को नहीं मिली. ऋषभ पर बुद्धा कॉलोनी थाने में पूर्व से दो मामले दर्ज हैं, जिसमें एक मामला आर्म्स एक्ट का है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों को जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
