रिश्तेदारों का बीमा कराने के लिए सास-ससुर बहू को करते थे प्रताड़ित

Mother-in-law and father-in-law used to harass daughter-in-law to get their relatives' insurance

By ANKIT | August 10, 2025 8:46 PM

:: काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है नवविवाहिता, वैशाली में हुई थी शादी

:: पहले सामाजिक स्तर पर हुआ था समझौता, फिर प्रताड़ित करने पर थाने पहुंच की शिकायत

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नवविवाहिता को वैशाली जिले में स्थित ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा है. प्रताड़ना का कारण थोड़ा अलग है. ससुराल पक्ष से शादी के समय ही सामान के लेनदेन को लेकर थोड़ा विवाद हुआ था. शादी के बाद जब वह ससुराल गयी तो वहां छोटी-छोटी बात को लेकर दुर्व्यवहार किया जाने लगा. ननद, सास सब मिलकर प्रताड़ित करने लगी. ससुर ने बीमा कंपनी में काम करने की बात कह उसपर रिश्तेदारों का बीमा करने का दबाव बनाया. जब इसने इन्कार किया तो दुर्व्यवहार किया. कई बार उसे पीटा भी गया. पति इंदौर रहते हैं और वहां भेजे जाने पर पति ने भी दुर्व्यवहार किया. इन बातों को लेकर सामाजिक स्तर पर समझौता की कोशिश हो रही थी. इसी बीच उसके पति ने तलाक के लिए नोटिश भेज दिया है. नवविवाहिता ने रविवार को थाने पहुंच थानाध्यक्ष के से शिकायत की. कहा कि शादी में 10 लाख रुपये और सामान देने के बाद भी उसे अक्सर दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दहेत प्रताड़ना और मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है