बंदरा में मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर का 13वां वार्षिक महोत्सव संपन्न

Hanuman temple's 13th annual festival concluded

By SANJAY KUMAR | June 18, 2025 8:45 PM

बंदरा. पियर थाना के पुराने परिसर में स्थित मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर के 13वें वार्षिक महोत्सव के अवसर पर मंगलवार को हनुमान आराधना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. थानाध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि 13 वर्ष पहले समाज के सहयोग से मंदिर में हनुमानजी की नयी प्रतिमा स्थापित की गयी थी. तभी से हर साल सामाजिक सहयोग से स्थापना दिवस पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिसमें समाज के लोग बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं. हनुमान आराधना के इस आयोजन से आसपास का क्षेत्र भक्तिमय बना रहा. मौके पर व्यास गंधीर झा, गायिका अमृता सिंह, दयालु, राजेश और पंकज ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इस अवसर पर पूर्व कुलपति डॉ. गोपालजी त्रिवेदी, डीएसपी मनोज कुमार सिंह, जदयू नेता जयप्रकाश यादव, पूर्व उपप्रमुख दिनेश राय, भाजपा नेता फेंकू राम समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है