विंटर मेंटेनेंस को लेकर आधे शहर की बिजली दो दो घंटे रहेगी बाधित
Half the city will be without electricity
बोल्ड लगाये आधे शहरी क्षेत्र की बिजली प्रभावित होगी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
रामयादयालु स्थित भिखनपुरा ग्रिड सब स्टेशन में विंटर के अति आवश्यक मेंटेनेंस के काम को लेकर सुबह 9 से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति दो दो घंटे के अंतराल पर बाधित रहेगी. इस कारण आधे शहरी क्षेत्र व कई ग्रामीण इलाकों की बिजली आपूर्ति गुल रहेगी. ग्रिड में सभी 33 केवी लाइन में के मेन बस आइसोलेटर और हाइलेवल आइसोलेटर का काम होना है. जिसको लेकर बिजली बंद की जा रही है. इसको लेकर शहर के पूर्वी, दक्षिणी व मध्य भाग में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. भगवानपुर, पताही, फरदो, मड़वन, माड़ीपुर, गोबरसही, भिखनपुरा, खबड़ा, रामदयालु, कच्ची पक्की, अघोरिया बाजार, विवि क्षेत्र, आमगोला, सर्किट हाउस चौक, बटलर कॉलोनी, मोतीझील, कल्याणी, चंद्रलोक चौक, लेनिन चौक, दामुचक रोड, मझौलिया, शिवपुरी, चक्कर चौक, हरिसभा चौक, जूरन छपरा, इमली चट्टी, कलमबाग चौक, गन्नीपुर, प्रोफेसर कॉलोनी, सेंट्रल स्कूल गली, सादपुरा, कच्ची पक्की, रामदयालु, पड़ाव पोखर सहित दस दर्जन से अधिक क्षेत्र प्रभावित रहेंगे. इस संबंध में बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह सुबह में अपने घरों में पानी को स्टॉक कर ले ताकि दिन में बिजली नहीं रहने पर उन्हें परेशानी ना हो. वहीं आइपीएल बेला को दूसरे सोर्स से बिजली आपूर्ति की जायेगी.कब से कब तक कौन फीडर बंद रहेंगे
– सुबह 9 से 11बजे तक 33 केवी ढोली, 33 केवी ऊर्जा नगर, 33 केवी माड़ीपुर, 33 केवी मड़वन और 33 केवी डेयरी पावर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. – सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक 33 केवी कांटी, आइडीपीएल और नयाटोला पावर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. – दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक 33 केवी भिखनपुरा, खबड़ा, भगवानपुर, कुढ़नी पावर सब स्टेशन व रेलवे फीडर की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
