चीन में आयोजित 10वां वर्ल्ड कुंगफू चैंपियनशिप में खेलेंगी इशा मिश्रा
चीन में आयोजित 10वां वर्ल्ड कुंगफू चैंपियनशिप में खेलेंगी इशा मिश्रा
बिहार से एक मात्र महिला खिलाड़ी का भारतीय वुशू संघ ने किया चयन दीपक 12 उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर 10वां वर्ल्ड कुंगफू चैंपियनशिप में बिहार से एक मात्र महिला खिलाड़ी इशा मिश्रा का चयन भारतीय वूशु संघ के द्वारा किया गया है. यह प्रतियोगिता 14 से 20 अक्तूबर को चीन के एमिशान प्रांत में आयोजित किया जा रहा है. भारतीय वूशु संघ के द्वारा विभिन्न राज्यों से 22 महिला व पुरुष का चयन किया गया है. जिसमें इशा मिश्रा बिहार से एक मात्र महिला खिलाड़ी है. इशा मिश्रा अब तक एक दर्जन से अधिक नेशनल प्रतियोगिता में मेडल जीत चुकी हैं. यह उसकी पहली अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता है, जिसमें वह भाग लेने जा रही है. इशा मिश्रा बिहार वूशु संघ के फाउंडर सह अंतर्राष्ट्रीय वूशु कोच और जज दिनेश मिश्रा की बेटी है. कम उम्र से ही इशा मिश्रा वूशु मार्शल आर्ट्स का प्रशिक्षण अपने पिता दिनेश मिश्रा लेती रही. इस कारण वह कई राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत सकी है. बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी मेडल लाओ, नौकरी पाओ योजना के तहत इशा मिश्रा भी उद्योग विभाग में नौकरी कर रही है. वर्तमान में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण में प्रतिनियुक्ति की गई, जहां वह काम कर रही है. इशा का वूशु खेल के प्रति समर्पण के कारण ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने जा रही है. इस टीम कोच के भूमिका में शंभु सेठ और टीम मैनेजर संदीप बेनीवाल को बनाया गया है. इशा मिश्रा के उपलब्धि पर उनकी माता सह बिहार वूशु संघ की महासचिव सुमन मिश्रा ने शुभकामनाएं दी. इशा एनआइएस पटियाला से डिग्री ले चुकी. बतौर कोच भी खिलाडियों को प्रशिक्षण भी दे रही है. वहीं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्र शंकरन, बिहार वूशु संघ के अध्यक्ष डॉ अमूल्य कुमार सिंह, उपाध्यक्ष मुकुटमणि, डॉ बी प्रियम, सतीश कुमार, संजय श्रीवास्तव व संघ के सभी पदाधिकारियों में हर्ष का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
