मुरौल में बनेगा भव्य ”सम्राट अशोक भवन”, भूमि की तलाश

Grand 'Samrat Ashok Bhawan' will be built in Muraul

By Prabhat Kumar | April 2, 2025 8:00 PM

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

नगर पंचायत मुरौल में जल्द ही सम्राट अशोक भवन का निर्माण किया जाएगा़ इसके लिए भूमि चयन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. नगर कार्यपालक पदाधिकारी ने सीओ को पत्र लिखकर 11 डिसमिल भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है. यह भवन मुरौल नगर पंचायत के लिए एक बहुउद्देशीय भवन होगा, जिसका उपयोग शादी-विवाह, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मीटिंग और कांफ्रेंस आदि के लिए किया जाएगा. नगर पंचायत में इस प्रकार के कार्यक्रमों के लिए कोई उपयुक्त स्थल नहीं है. इसलिए, इस भवन के निर्माण की आवश्यकता जताई गई है.भवन में एक बड़ा हॉल, स्टेज, वेटिंग रूम, रंगमंच, शौचालय और अन्य सुविधाएं होंगी़ इससे मुरौल नगर पंचायत की आम जनता को भी लाभ मिलेगा. अंचलाधिकारी ने कहा कि सरकारी भूमि को प्राथमिकता दी जाएगी, लेकिन यदि यह उपलब्ध नहीं होती है, तो निजी भूमि को दीर्घकालिक पट्टे पर लेने पर विचार किया जाएगा. इस भवन के निर्माण से मुरौल नगर पंचायत के लोगों को एक आधुनिक और सुविधाजनक स्थान मिलेगा, जहां वे अपने सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर सकेंगे.

भवन में उपलब्ध सुविधाएं

बड़ा हॉल

स्टेज

वेटिंग रूम

रंगमंच

शौचालय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है