स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा अगले महीने

Graduate second semester examination next month

By ANKIT | July 16, 2025 8:05 PM

आज से भरें परीक्षा फॉर्म 31 तक भरा जायेगा फॉर्म दो तक अपडेट करेंगे फॉर्म वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू स्नातक सत्र 24-28 के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा अगले महीने करायेगा. इस बाबत गुरुवार से फॉर्म भरने शुरू होंगे. विद्यार्थी 31 जुलाई तक कॉलेजों में फॉर्म जमा कर सकेंगे. काॅलेजाें काे कहा है कि विद्यार्थियों की ओर से जमा किये गये फॉर्म को सत्यापित कर दो अगस्त तक पाेर्टल पर अपडेट कर दें. पांच अगस्त तक एडमिट कार्ड शाखा में विद्यार्थियाें की सूची के साथ परीक्षा शुल्क का विवरण भी जमा करने को कहा है. इस परीक्षा से पूर्व बुधवार को विभिन्न कॉलेजों में इंटरनल एग्जाम समाप्त हो गया. इसके बाद विवि की ओर से फॉर्म भरने को लेकर पत्र जारी किया है. परीक्षा नियंत्रक डाॅ राम कुमार ने बताया कि सभी अंगीभूत व संबद्ध काॅलेजाें काे पत्र भेजकर इसकी जानकारी दे दी गयी है. विवि की ओर से जो फॉर्म दिया जायेगा, उसमें पहले से ही विद्यार्थियों का विवरण रहेगा. विद्यार्थी एक बार इसे देख लेंगे कि उसमें कोई गड़बड़ी या अशुद्धि तो नहीं है. यदि कोई गड़बड़ी होगी तो उसे भरकर दे देंगे. कॉलेज उसे पोर्टल पर अपडेट करेंगे. कॉलेजों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वे समय से परीक्षा शुल्क जमा नहीं करेंगे तो एडमिट कार्ड जारी नहीं होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है