Muzaffarpur : छापेमारी में एक किला सोने के बिस्किट व 15 लाख रुपये बरामद
Muzaffarpur : छापेमारी में एक किला सोने के बिस्किट व 15 लाख रुपये बरामद
प्रतिनिधि, साहेबगंज प्रखंड के माधोपुर हजारी में शुक्रवार की रात मुजफ्फरपुर एवं मोतिहारी की पुलिस ने रामनरेश सिंह के घर में छापेमारी कर एक किलो सोने के बिस्किट एवं 15 लाख रुपये बरामद किया. पुलिस ने गृहस्वामी के पुत्र चंदन सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की थी. ग्रामीणों की मानें, तो छापेमारी के लिए पुलिस ने पूर्व मुखिया अनिल यादव के घर पर पहले दबिश दी. इसके बाद चंदन सिंह के घर पर पहुंची. अनिल यादव के घर पर छापेमारी की सूचना मिलते ही चंदन कुमार समेत अन्य परिजन घर में रखे आभूषण एवं रुपये लेकर भाग निकले. इस कारण घर में बचे सोना के बिस्किट एवं रुपये ही पुलिस छापेमारी में बरामद कर सके. इस दौरान पुलिस ने चंदन सिंह की भाभी एवं भाई को हिरासत में ले लिया. अनिल यादव के घर से कुछ भी बरामद नहीं हुआ. चार जवानों पर तीन लाख रुपये गायब करने की प्राथमिकी वहीं, छापेमारी दल में शामिल गोविंदगंज थानाध्यक्ष ने संग्रामपुर पुलिस के चार जवानों पर चंदन सिंह के घर से बरामद 15 लाख रुपये में से तीन लाख रुपये गायब करने का आरोप लगाते हुए साहेबगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें संतोष कुमार, कृष्णा कुमार, गौतम कुमार व ओमप्रकाश शामिल है. हालांकि गायब तीन लाख रुपये को पुलिस ने पुलिस वाहन की सीट के नीचे से बरामद कर लिया. साहेबगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि चारों आरोपित जवानों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. व्यवसायी को लालच दे लूटपाट करता है गिरोह चर्चा के अनुसार, मुजफ्फरपुर समेत पूर्वी चंपारण, सारण, सीवान, गोपालगंज समेत अन्य जिलों में एक गिरोह सक्रिय है, जो व्यवसायियों को कम कीमत पर सोना बेचने का लालच देकर अपनी जाल में फंसा लेता है. इसके बाद जो व्यवसायी सोना खरीदने के लिए उस गिरोह के बताये अड्डे पर पहुंचता है, तो उसके रुपये लूट लिए जाते हैं. फिर तरह-तरह की धमकी देकर भगा दिया जाता है. इनमें से अधिकांश व्यवसायी पुलिस तक पहुंच भी नहीं पाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
