पासपोर्ट बनवाने के लिए पटना की भागदौड़ खत्म, डाकघर में ही बन जाएगा, देखिये पूरा प्रोसेस

Passport Process: विदेश जाने के लिए अब पासपोर्ट बनवाने को पटना जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है. जिला मुख्यालय स्थित प्रधान डाकघर में पासपोर्ट बनाने की सुविधा शुरू होने से लोगों को बड़ी राहत मिली है. पासपोर्ट से जुड़ी सभी प्रक्रियाएं अब यहीं पूरी कर ली जाती हैं. इसी महीने करीब 2500 लोगों ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया है, जिनमें से लगभग 1103 पासपोर्ट जारी भी किए जा चुके हैं.

By Paritosh Shahi | November 28, 2025 9:03 PM

Passport Process: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पासपोर्ट बनवाने वाले युवाओं में सबसे अधिक संख्या नॉन-टेक्निकल युवकों की है. ये खाड़ी देशों में रोजगार के पाने के लिए पासपोर्ट बनवा रहे हैं. इनके बाद आईटीआई पास टेक्निकल युवकों की संख्या सबसे अधिक है. पासपोर्ट बनवाने वालों में मुस्लिम समाज के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हैं, जिनमें से कई हज यात्रा के लिए आवेदन कर रहे हैं.

अब एक ही दिन में पूरी हो रही प्रक्रिया

शहर के मेहदी हसन चौक के मोहम्मद साबिर ने बताया कि पहले पासपोर्ट बनवाने के लिए पटना जाना पड़ता था, जिससे दो दिन खराब हो जाते थे. अब ऑनलाइन आवेदन के बाद एक ही दिन में डाकघर में सभी जांच प्रक्रियाएँ पूरी हो जाती हैं और पासपोर्ट घर पर भेज दिया जाता है. अखाड़ाघाट के चंदन कुमार ने बताया कि उनका पासपोर्ट एक महीने के भीतर मिल गया. ऑनलाइन आवेदन के बाद पुलिस जांच में एक सप्ताह का समय लगा और उसके बाद पासपोर्ट घर पर भेज दिया गया.

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

  1. पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट पर अपनी यूज़र आईडी से लॉगिन करें
  2. पासपोर्ट का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें
  3. सभी जानकारी सही भरने के बाद ऑनलाइन भुगतान करें
  4. नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र (प्रधान डाकघर) में अपॉइंटमेंट शेड्यूल करें
  5. अपॉइंटमेंट के दिन आवेदन की रसीद और सभी आवश्यक दस्तावेज लेकर डाकघर जाएँ
  6. दस्तावेज़ सत्यापन के बाद पुलिस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू होती है
  7. वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद पासपोर्ट घर पर डाक से पहुंच जाता है

जरुरी डाक्यूमेंट्स

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. जन्म प्रमाण पत्र
  4. मतदाता पहचान पत्र
  5. दसवीं की मार्कशीट
  6. ड्राइविंग लाइसेंस
  7. राशन कार्ड

एक महीने के अंदर मिल जाता है पासपोर्ट

पोस्ट मास्टर अजय कुमार ने कहा कि प्रधान डाकघर में पासपोर्ट बनाए जाने की सुविधा होने से जिले के लोगों को काफी सहूलियत मिली है. समय की बचत के अलावा परेशानी और नाजायज एक रुपया भी नहीं लगता है. यहां से जांच की सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पटना पासपोर्ट कार्यालय भेज दिया जाता है और वहां से पासपोर्ट बनकर लोगों को डाकघर से घर पर प्राप्त हो जाता है. एक माह के अंदर लोगों को पासपोर्ट मिल जाता है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Defence Corridor : ड्रोन से लेकर AK-47 मेन्‍यूफेक्‍चर करेगा बिहार, करियर बनाना है तो अभी से इन क्षेत्रों के लिए हो जाएं तैयार

अब डीएलएड के लिए इससे ज्यादा फीस नहीं ले सकेंगे संस्थान, इस बार 30800 सीटों पर होगा एडमिशन, सरकार का बड़ा फैसला