माता-पिता के चरणों में ही बसते हैं भगवान : सम्राट चौधरी

God resides at the feet of parents: Samrat

By Prabhat Kumar | September 12, 2025 8:45 PM

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर/कुढ़नी उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता के माता-पिता की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में शिरकत की़. कार्यक्रम मुजफ्फरपुर के डुमरी में स्थित स्वर्गीय राम अवतार स्मृति पथ में समारोह को संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि अपने माता-पिता की मूर्ति स्थापित करना जीवन का एक बड़ा काम है. उन्होंने केदार गुप्ता की सराहना करते हुए कहा कि एक बेटा जब सक्षम होकर अपने माता-पिता को याद करता है, तो यह सबसे गौरव की बात होती है. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपने माता-पिता को नहीं भूलता, वही समाज को आगे बढ़ाने का काम करता है. उपमुख्यमंत्री ने भगवान गणेश का उदाहरण देते हुए बताया कि माता-पिता के चरणों में ही भगवान का वास होता है. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर बिहार को एक समृद्ध राज्य बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. बिहार अब विकास की गति पकड़ चुका है. पटना से मुजफ्फरपुर की यात्रा अब सिर्फ डेढ़ घंटे में पूरी हो जाती है. उन्होंने यह भी घोषणा की कि अगले एक सप्ताह में मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट के लिए टेंडर निकाला जाएगा.मंत्री केदार गुप्ता ने उपमुख्यमंत्री और सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उनके आगमन के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद उपमुख्यमंत्री का आना उनके लिए गौरव की बात है.इस अवसर पर पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री राज भूषण निषाद, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, पूर्व मंत्री राम सूरत राय और कई अन्य व्यक्ति भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है