आचार संहिता लागू होने से पू्र्व दें नियुक्तिपत्र

Give appointment letter before code of conduct

By Vinay Kumar | September 20, 2025 8:42 PM

मुजफ्फरपुर.

डीएलएड के सफल अभ्यर्थियों ने सरकार से विधानसभा चुनाव से पहले नियुक्ति देने की मांग की है. सफल अभ्यर्थियों का कहना है कि बिहार में इस वर्ष नवंबर में विधानसभा चुनाव होनेवाला है. कभी भी चुनाव आचार संहिता लागू हो जायेगी. इस कारण नियुक्ति लगभग तीन से चार महीने तक लटक सकती है. इसलिए बिहार के सभी सफल अभ्यर्थियों को गांधी मैदान में समारोह आयोजित कर उन्हें नियुक्ति पत्र दिया जाये. अभ्यर्थी दीपक कुमार ने कहा कि नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम जल्द हो तो हमलोगों की परेशानी दूर होगी. सेवा पूर्व प्रशिक्षित नियोजित शिक्षक संघ के छठू सिंह ने भी सरकार से शीघ्र नियुक्ति पत्र देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है