Muzaffarpur : पालतू कुत्ते के काटने से जख्मी बच्ची की मौत
Muzaffarpur : पालतू कुत्ते के काटने से जख्मी बच्ची की मौत
प्रतिनिधि, पारूपालतू कुत्ते के काटने से जख्मी छह वर्षीया बच्ची कली कुमारी की बुधवार को मेडिकल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. परिजनों ने घटना की जानकारी दी और कहा कि मौत होने के बाद शव को पोस्टमार्टम कराकर दाह-संस्कार कर दिया गया. जानकारी हो कि बीते मंगलवार को पारू थाना क्षेत्र के मोहजमा गांव में एक मासूम बच्ची को पालतू कुत्ते ने पूरे शरीर को बुरी तरह जख्मी कर दिया था. उससे बाद बच्ची बेहोश हो गयी थी. परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए पारू के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति नाजुक देखते हुए मेडिकल रेफर कर दिया था. जख्मी की पहचान मोहजमा गांव निवासी कमलेश सहनी की पुत्री कली कुमारी के रूप में हुई थी. परिजनों द्वारा जानकारी दी गयी कि गांव में हनुमान आराधना हो रही थी, जिसे देखने के लिए कली जा रही थी़ इसी दौरान गांव का एक व्यक्ति अपने पालतू कुत्ते को घुमा रहा था. अचानक उस मासूम पर हमला कर दिया, जिससे वह जख्मी हो गयी थी. पारू सरकारी हॉस्पिटल से स्थिति नाजुक देख डॉक्टर ने मेडिकल भेज दिया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
