Video: बिहार के मुजफ्फरपुर में पाइपलाइन फटा, गैस लिकेज से मचा हड़कंप

बिहार के मुजफ्फरपुर में अचानक रात को पीएनजी पाइप लाइन फट गया. जिससे अफरा-तफरी मच गयी. आनन-फानन में लिकेज बंद करने का काम शुरू किया गया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 22, 2025 7:29 AM

Bihar News: मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के एमआइटी रोड में बुधवार की रात सड़क किनारे बिछी अंडरग्राउंड पीएनजी पाइप लाइन फट गया. जिसके बाद तेज आवाज के साथ रिसाव शुरू हो गया. गैस रिसाव की आवाज सुनकर आसपास के लोगों के बीच अफरातफरी मच गयी.

अचानक शुरू हो गया रिसाव

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. बताया जाता है कि एक मंदिर के पास जेसीबी से काम कराया गया जा रहा था. इसी दौरान पाइपलाइन फट गयी. जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया. हालांकि देर रात रिसाव को बंद किया गया.

ALSO READ: Bihar Rain Alert: बिहार के इन 19 जिलों में होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

IOCL के कर्मी भी पहुंचे, मरम्मत किया गया

सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम भी मौके पर पहुंची. आग लगने के डर से लोग सहमे हुए थे. इसी बीच इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और गैस लीक कर रही पाइपलाइन के नीचे गड्डा खोद मरम्मत किया. इसके पहले भी दो मई को बियाडा फेज दो के पास पाइप लाइन फट गया था.

माड़ीपुर में भी हुआ था लीकेज

शहर के माड़ीपुर इलाके में इसी महीने 13 अप्रैल की शाम करीब साढ़े छह बजे सड़क किनारे बिछी अंडरग्राउंड पीएनजी पाइप लाइन में तेज आवाज के साथ रिसाव शुरू हो गया था. गैस रिसाव की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदारों ने तुरंत अपनी दुकानें बंद कर दीं थी.