साढे 41 घंटे में दिल्ली से मुजफ्फरपुर पहुंची गरीबरथ स्पेशल
Garib Rath Special reached Muzaffarpur
– घंटों ट्रेन लेट होने पर यात्रियों को टिकट से ज्यादा खर्च पीने के पानी व खाने पर होता वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : ट्रेन के लेट लतीफी के कारण उसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को इस भीषण गर्मी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पीने के पानी से लेकर बाथरूम तक जाने में दिक्कत है. वहीं भोजन के लिए बहुत मशक्कत करनी पड़ रही है. घंटों ट्रेन लेट होने के कारण लोगों को टिकट के कराये से ज्यादा पैसा पीने के पानी और खाने में खर्च हो जा रहे है. एसी में चल रहे यात्रियों को परेशानी है, लेकिन सबसे अधिक परेशानी स्लीपर कोच और जेनरल कोच के यात्रियों को इस भीषण गर्मी में हो रही है. बच्चे, बुजुर्ग व महिला यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. आनंद विहार से सहरसा जाने वाली 05578 गरीबरथ विशेष ट्रेन रविवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन साढे 41 घंटा की देरी से रात 08.16 बजे पहुंची. आनंद विहार से शुक्रवार की सुबह 05.15 बजे ही खुलना था, लेकिन, तकनीकि कारणों से रेलवे ने इसे शनिवार की शाम 06.15 बजे आनंद विहार से सहरसा के लिए रवाना की. वहीं रविवार को आनंद विहार से खुलने वाली 05578 गरीबरथ विशेष रविवार की रात आठ बजे तक नहीं खुली थी. इस रेलगाड़ी के विलंब से परिचालन से रेलवे की सोशल मीडिया पर लोग बुराई कर रहे है. इसके अलावा 09069 उधना-समस्तीपुर विशेष भी रविवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर डेढ़ घंटा की देरी से देर रात दो बजे पहुंची, जिसे देर रात साढ़े 12 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचना था. सहरसा अमृतसर 12203 गरीबरथ एक्सप्रेस भी मुजफ्फरपुर स्टेशन पर रविवार को 01.57 घंटा की देरी से पहुंची. यह भी अपने नियत समय शाम 06.50 के बदले रात 08.47 बजे मुजफ्फरपुर पहुंची. 04607 दरभंगा अमृतसर स्पेशल भी अपने नियम समय से 12.50 घंटा की देरी से शाम 7.20 बजे मुजफ्फरपुर पहुंची. रेलगाड़ियों के विलंब से परिचालित होने से गर्मी में सामान्य डिब्बे में सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामाना करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
