उद्योग से रिंग रोड तक, मुजफ्फरपुर में चार मेगा प्रोजेक्ट से बदलेगी जिले की तस्वीर
उद्योग से रिंग रोड तक: मुजफ्फरपुर में चार मेगा प्रोजेक्ट से बदलेगी जिले की तस्वीर
:: नई सरकार के गठन के बाद इन परियोजनाओं में आएगी तेजी, मिलेगा रोजगार
मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरजिले में एक दर्जन से अधिक पुल-पुलिया और सड़क योजनाओं पर काम चल रहा है, लेकिन चार ऐसी मेगा परियोजनाएं हैं जो जिले की आर्थिक और यातायात व्यवस्था को पूरी तरह बदल देंगी. नई सरकार के गठन के बाद इन परियोजनाओं में तेजी आने की उम्मीद है, जिससे मुजफ्फरपुर की पहचान एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र के रूप में स्थापित होगी और युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे.
पारू में 700 से 800 एकड़ में बड़ा औद्योगिक पार्क
पारू अंचल में एक नया और बड़ा औद्योगिक पार्क विकसित किया जा रहा है. बियाडा के तहत लगभग 700 से 800 एकड़ भूमि पर इस पार्क को स्थापित करने की योजना है. इस औद्योगिक पार्क में मुख्य रूप से फूड पार्क और चावल मिलों जैसी इकाइयों की स्थापना होने की संभावना है, जो स्थानीय कृषि-आधारित उद्योगों को बढ़ावा देगी. पटना-बेतिया फोरलेन के करीब स्थित यह पार्क जिले के आर्थिक विकास को गति देने और रोजगार के अवसर सृजित करने की दिशा में महत्वपूर्ण है.
मोतीपुर में इथेनॉल उत्पादन व फूड पार्क
मोतीपुर में चार इथेनॉल संयंत्रों पर काम चल रहा है. इनमें से एक प्लांट का उद्घाटन हो चुका हैं. इथेनॉल उत्पादन से स्थानीय किसानों को मक्का और अनाज की आपूर्ति के कारण बड़ा लाभ मिलेगा. वही, बियाडा द्वारा मोतीपुर में लगभग 800 एकड़ भूमि पर एक विशाल औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की योजना है. इसके अतिरिक्त, 250 एकड़ जमीन पर एक मेगा फूड पार्क का मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है. इस फूड पार्क में खाद्य प्रसंस्करण की लगभग 30 औद्योगिक इकाइयां स्थापित होने की संभावना है. अदाणी समूह और बीकानेर समूह जैसी बड़ी कंपनियों ने भी निवेश में रुचि दिखाई है.
शहर के जाम से मुक्ति के लिए 17 किलोमीटर लंबे रिंग रोड
शहर को भीषण जाम से निजात दिलाने और एनएच को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए 17 किलोमीटर लंबे रिंग रोड के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस परियोजना के लिए ट्रैफिक सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य मुजफ्फरपुर-हाजीपुर को सीधे दरभंगा हाईवे से जोड़ना है. यह पटना से आने वाले वाहनों को शहर में प्रवेश किए बिना ही सीधे दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी और मोतिहारी की तरफ जाने का मार्ग होगा.इस परियोजना की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है, और ट्रैफिक फिजिबिलिटी सर्वे शुरू कर दिया गया है.
रामदयालु नगर में रेलवे ओवरब्रिज
जिले को ₹574.16 करोड़ की लागत वाली सात महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं की स्वीकृति मिल चुकी है. इन परियोजनाओं में सबसे प्रमुख है रामदयालु नगर में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण, जिसके लिए ₹167.68 करोड़ की राशि आवंटित की गई है. यह ओवरब्रिज रामदयालु फाटक पर लगने वाले भीषण जाम की समस्या को समाप्त करेगा और शहर के यातायात को सुगम बनाएगा. इसके अलावा चांदनी चौक से रामदयालु नगर तक सड़क का उन्नयन, चांदनी चौक से बखरी पथ तक चौड़ीकरण, सिपहापुर से चकमुहब्बत तक सड़क का निर्माण शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
