विधवा को झांसा, ढाई लाख के गहने लेकर ढोंगी बाबा चंपत
Fraudulent Baba flees after cheating a widow with jewellery worth Rs. 2.5 lakh
बीमार बेटी को ठीक करने के नाम पर विधवा से की ठगी भगवानपुर में हुई वारदात, 20 हजार कैश लेकर भी भागा संवाददाता, मुजफ्फरपुर भगवानपुर में विधवा को झाड़-फूंक के नाम पर ठग लिया गया.खुद को चमत्कारी बाबा बताकर ठग ने महिला को झांसे में लिया और बीमार बेटी को ठीक करने की बात कही. महिला ने सहज ही उसपर विश्वास कर लिया.ढोंगी बाबा ने महिला से 20 हजार रुपये कैश व 2.50 लाख रुपये के गहने लेकर चंपत हो गया. पीड़िता ने सदर थाने में मामला दर्ज करा दिया है. मीरा देवी के पति, दो बेटे व एक बेटी अब दुनिया में नहीं हैं. बस एक बेटी ही है जो बीमार रहती है. बेटी की देखभाल व जीवन यापन के लिए मीरा ने चाय की दुकान खोल ली है. कुछ दिनों से एक शख्स उनकी दुकान पर आ रहा था और खुद को झाड़-फूंक करने वाला बाबा बताता था. बेटी की बीमारी को ठीक करने का उसने दावा तक कर डाला. मीरा बातों में आ गयीं और बेटी को ससुराल से बुलवा लिया. इसके बाद उसने कथित बाबा को भी घर आने को कहा. घर पर ढोंगी ने झाड़-फूंक का नाटक किया और मीरा से चाय बनाने की बात कही. जब तक वे चाय बनातीं, इतनी देर में ठग ने बेटी को फुसलाकर उसके गहने उतरवा लिये. मंगलसूत्र, चेन, ढोलना व कान की बाली के साथ ही घर में रखे 20 हजार रुपये लेकर वह चंपत हो गया. जब मीरा आयीं तब बेटी ने वाकया सुनाया. इसपर पड़ोसियों की मदद से सीसीटीवी फुटेज देखा गया. इसमें ठग जाते हुए देखा जा रहा है. पीड़िता ने फुटेज देते हुए सदर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. सदर थानेदार अश्मित कुमार ने बताया कि केस दर्ज हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
