महिला से बड़े नोट का खुल्ला मांगने का झांसा देकर 20 हजार की ठगी
Fraud of 20 thousand rupees by deceiving
संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के पताही स्थित बैंक में बड़े नोट का खुल्ला कराने का झांसा देकर महिला सुमन कुमारी से 20 हजार रुपये की ठगी कर ली. इस बाबत शुभंकरपुर निवासी पीड़िता ने सदर थाने में शिकायत की है. सूचना के बाद पुलिस ने पताही स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा पहुंच कर सीसीटीवी का फुटेज खंगाला. बताया जा रहा है कि इसमें दो संदिग्ध दिखे हैं. पुलिस उसकी पहचान में जुटी है. महिला ने बताया कि वह स्वयं सहायता समूह से जुड़ी है. उसने मंगलवार काे बैंक से 25 हजार रुपये निकासी की. बैंक में ही वह रुपये का मिलान कर रही थी. इस दौरान एक युवक आया. उसने गमछा से चेहरा काे ढंक रखा था. उसने कहा कि उसके पास पांच साै रुपये का नाेट है. उसने महिला से 100 व 200 रुपये का नाेट मांगा. इसके बाद बड़ी चालाकी से हेरफेर कर 20 हजार रुपये ठगी कर लिया. महिला काे कुछ देर बाद ठगी का अहसास हुआ. थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि शिकायत मिली. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
