ऑटो की टक्कर से चार साल के मासूम की मौत, लोगों ने किया सड़क जाम

Four year old innocent child died in auto accident

By CHANDAN | July 18, 2025 7:17 PM

: अहियापुर थाना के खानपुर पटियासा की घटना : लोगों के खदेड़ने पर ऑटो छोकर भागा चालक : मुआवजे की मांग को लेकर दो घंटे तक हंगामा : मुआवजे का आश्वासन मिलने के बाद जाम समाप्त संवाददाता, मुजफ्फरपुर शुक्रवार की दोपहर अहियापुर थाना क्षेत्र के खानपुर पटियासा में एक तेज रफ्तार ऑटो की चपेट में आने से चार साल के मासूम गौतम कुमार की मौत हो गयी. यह हादसा उस समय हुआ जब बच्चा आंगनबाड़ी से पढ़कर अपने घर लौट रहा था. घटना के बाद ऑटो चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया, जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. ऐसे हुई घटना खानपुर निवासी संजय राम का चार वर्षीय बेटा गौतम कुमार गांव की आंगनबाड़ी में पढ़ता था. शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे छुट्टी होने के बाद वह स्कूल बैग टांगकर घर जा रहा था. तभी सामने से आ रही एक अनियंत्रित सीएनजी ऑटो ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. आस-पास के लोगों ने तुरंत ऑटो का पीछा किया, लेकिन चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला. घायल बच्चे को तुरंत इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मुआवजे के आश्वासन पर खत्म हुआ जाम बच्चे की मौत से आक्रोशित परिजन और ग्रामीण शव को वापस खानपुर लाए और सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही अहियापुर थानेदार रोहन कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्थानीय मुखिया अशोक कुमार सहनी की मदद से लोगों को शांत कराया. पुलिस ने परिजनों को सीओ से बात करवाई और उचित मुआवजे का आश्वासन दिया, जिसके बाद करीब दो घंटे बाद जाम समाप्त हुआ. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. फोटो:: दीपक 24 व 25

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है