पिस्टल और शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

पिस्टल और शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

By PRASHANT KUMAR | May 5, 2025 12:53 AM

– सदर थाने की पुलिस ने मझौलिया धर्मदास में की कार्रवाई

– एक कार, बाइक के साथ 70 लीटर शराब भी की गई बरामद

मुजफ्फरपुर. सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया धर्मदास से पुलिस ने 70 लीटर शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक पिस्टल और तीन गोली भी बरामद की गई है. एक कार और एक बाइक भी इनके पास से मिली है. पकड़े गए चार तस्करों में से दो बेला इलाके के रहने वाले हैं. वहीं एक मनियारी और एक कच्चीपक्की का है. पुलिस की ओर से बताया गया कि बेला इलाके के रौनक और सन्नी व मनियारी के सचिन और कच्चीपक्की के देवेंद्र को पकड़ा गया है. सूचना मिली थी कि ये शराब की बड़ी डील करने वाले हैं. पुलिस मौके पर पहुंची तो 70 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई. वहीं पिस्टल और गोली भी मिली. इनकी निशानदेही पर अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है