पारू में मतदान केंद्र के लिए तिरहुत नहर की जमीन पर बनेंगे चार कमरे
पारू में मतदान केंद्र के लिए तिरहुत नहर की जमीन पर बनेंगे चार कमरे
मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर पारू प्रखंड में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को देखते हुए तिरहुत नहर प्रमंडल की भूमि पर मतदान केंद्र के लिए चार कमरों का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए पारू के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) ने तिरहुत नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मांगा था. बताया गया है कि इस स्थान पर पहले से ही चार मतदान केंद्र मौजूद थे, लेकिन पुराने भवन की जर्जर स्थिति के कारण उसे नीलाम कर ध्वस्त कर दिया गया था. अब चुनाव में आवश्यकता को देखते हुए इन कमरों का तत्काल निर्माण कराने की मांग की गयी है. मामले में, कार्यपालक अभियंता ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी से भी बात की. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह भवन जल संसाधन विभाग के अधीन ही रहेगा. इसका उपयोग केवल चुनाव के दौरान मतदान केंद्र के रूप में किया जाएगा. कार्यपालक अभियंता ने सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद विभाग के अधीक्षण अभियंता को इस संबंध में एक रिपोर्ट भेजकर एनओसी प्रदान करने की अनुशंसा की है. इस कदम से चुनाव आयोग को मतदान केंद्रों की व्यवस्था करने में सुविधा होगी और मतदाताओं को भी किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
