Muzaffarpur : चूल्हे से निकली चिंगारी से चार घर जले
Muzaffarpur : चूल्हे से निकली चिंगारी से चार घर जले
प्रतिनिधि, सरैया जैतपुर थाना क्षेत्र के नरगी जगदीश गांव में शनिवार को झोपड़ी बनाकर सब्जी की खेती करने वाले किसान के चूल्हे से निकली चिंगारी से चार घर जल गये़ इसमें लाखों की संपत्ति नष्ट हो गयी. झोपड़ी में लगी आग बुझाने का लोगों ने काफी प्रयास किया. तब तक चार घरों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया़ घटना में लगभग आधा दर्जन बकरी, एक बाइक, दो साइकिल, नगदी, घर में रखे अनाज सहित अन्य सामान जल गये. वहीं ग्रामीणों ने आसपास के पंपसेट को चलाकर आग पर काबू पाया. अगलगी की घटना में उनसठ राय तथा मीनापुर के तेज नारायण भगत सहित कुल चार लोगों के घर जल गये. मालूम हो कि मीनापुर के कुछ किसान नरगी जगदीश गांव में स्थानीय किसान से खेत लीज पर लेकर सब्जी की खेती करते हैं और खेत में ही झोपड़ी बनाकर रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
