Muzaffarpur : विस्थापित विद्यालय के भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन व शिलान्यास
Muzaffarpur : विस्थापित विद्यालय के भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन व शिलान्यास
औराई. प्रखंड के जनाढ गांव स्थित विस्थापन का दंश झेल रहे श्रीमती बिंदेश्वरी देवी चंद्र नारायण मिश्रा बागमती उच्चतर विद्यालय, जनाढ़ के नये स्थल पर समारोहपूर्वक भूमि पूजन किया गया. ज्ञात हो कि बागमती परियोजना बांध के अंतर्गत विद्यालय भवन नदी के बीच में आ जाने के कारण दो दशक से विद्यालय विस्थापन का दंश झेल रहा था, जिसे तत्काल मध्य विद्यालय के ऊपरी तल पर चलाया जा रहा था़ वहां पर्याप्त भवन नहीं था़ यह देख गांव के ही दो सगे भाई भूमिदाता भवेंद्र नारायण मिश्रा व ज्ञानेंद्र नारायण मिश्रा ने विद्यालय के लिए तीन वर्ष पहले 10 कट्ठा जमीन राज्यपाल के नाम रजिस्ट्री दान की थी. समारोह में भूमिदाता ने बताया कि कुछ वर्ष पहले विद्यालय के लिए जमीन को लेकर ग्रामीण उनसे मिले थे़ बताया कि उनके पिता स्व चंद्र नारायण मिश्र बागमती उच्च विद्यालय के संस्थापक व प्रधानाध्यापक के साथ एक अच्छे शिक्षाविद् थे. विद्यालय की स्थापना में उन्होंने काफी मेहनत की थी़ इन्हीं बातों से प्रेरणा लेकर उन्होंने ग्रामीणों की मांग को स्वीकार कर 10 कट्ठा जमीन दान की, जिस पर शुक्रवार को भूमि पूजन किया गया़ मौके पर मौजूद भूमिदाता भवेंद्र नारायण मिश्र ने कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य पशु के समान है़ सेवानिवृत्त डीइओ डॉ. विमल कुमार ठाकुर ने कहा कि शिक्षा के लिए लोगों को प्रेरित करना सबसे बड़ा धर्म व समाजसेवा है. विधायक रामसूरत कुमार ने 2 करोड़ 42 लाख की लागत से पीएम श्री माॅडल स्कूल भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुए कहा कि विद्यालय को पीएम श्री योजना से जोड़ा गया है, जहां अत्याधुनिक क्लासरूम व सभी सुविधा के साथ गरीब परिवार के बच्चे भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर पायेंगे. सभा की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज मिश्र ने की़ संचालन संतोष पासवान व धन्यवाद ज्ञापन अभय कुमार सिंह ने किया. समारोह को विद्यालय प्रधान खुर्शीद अंसारी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष बेचन महतो, कमलेश सहनी, हरिओम कुमार, संजय मानव समेत कई लोगों ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
