शान से लहराया तिरंगा: नगर निगम और स्मार्ट सिटी कार्यालय में हुआ झंडोत्तोलन

Flag hoisting took place in Smart City Office

By Devesh Kumar | August 16, 2025 8:42 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुजफ्फरपुर शहर में देशभक्ति का माहौल रहा. नगर निगम और स्मार्ट सिटी कार्यालय में विशेष समारोह आयोजित किये गये, जहां ध्वजारोहण कर राष्ट्र को नमन किया गया. निगम कार्यालय में महापौर निर्मला देवी साहू ने तिरंगा फहराया. इस अवसर पर सभी पार्षद और निगम के कर्मचारी मौजूद थे. महापौर ने देश को आजादी दिलाने वाले सेनानियों को याद करते हुए शहर के विकास में योगदान देने का संकल्प लिया. इस दौरान सभी ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं.

स्मार्ट सिटी कार्यालय में बच्चों ने दिखाये प्रतिभा

स्मार्ट सिटी कार्यालय में नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने झंडोत्तोलन किया. इस कार्यक्रम को खास बनाने के लिए पुलिस पाठशाला और सरकारी स्कूलों के बच्चों को आमंत्रित किया गया था. बच्चों के बीच भाषण और कई अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें उन्होंने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया. बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को नगर आयुक्त द्वारा पुरस्कृत भी किया गया, जिससे उनका उत्साह बढ़ा. इस मौके पर एसडीएम पश्चिमी, उप नगर आयुक्त सोनू कुमार राय सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.

फोटो दीपक :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है