करीब 800 नये बूथ बनेंगे, पांच हजार अतिरिक्त कर्मियों की जरूरत
Five thousand additional personnel needed
मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
चुनाव आयोग ने मतदान प्रक्रिया को और अधिक सुगम बनाने के लिए अहम निर्णय लिया है. अब प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या 1500 से घटाकर 1200 कर दी गई है. इस बदलाव के बाद जिले में बूथों की संख्या 3481 से बढ़कर 4281 हो गई है. यानी करीब 800 नए बूथ बनाए जाएंगे. बूथों की संख्या बढ़ने के कारण इस बार पिछले चुनाव की तुलना में लगभग पांच हजार अधिक पोलिंग स्टाफ की आवश्यकता होगी. इसके लिए कार्मिक विभाग कर्मियों की सूची तैयार कर रहा है, हालांकि अब तक एक दर्जन विभागों से कर्मचारियों की जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है. इसके लिए बार-बार रिमाइंडर भी भेजा गया है. आयोग के निर्देशानुसार इस बार सभी बूथों की लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी. इससे मतदान प्रक्रिया की पारदर्शिता और निगरानी और मजबूत होगी. पूर्व के मतदाता सूची के अनुसार जिले में कुल 34,45,658 मतदाता हैं. इनमें 18,12,622 पुरुष और 16,32,937 महिला मतदाता शामिल हैं. सबसे अधिक बूथ कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए हैं.इवीएम और वीवीपैट की अधिक मांग
नए मतदान केंद्रों के लिए अतिरिक्त इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) और वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) मशीनों की आवश्यकता होगी. इससे इन मशीनों की मांग काफी बढ़ जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
