Muzaffarpur : फकुली में हाइवा से पांच सौ कार्टन शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

Muzaffarpur : फकुली में हाइवा से पांच सौ कार्टन शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

By ABHAY KUMAR | December 24, 2025 10:05 PM

प्रतिनिधि, कुढ़नी मद्य निषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो बिहार के विशेष अभियान दल ने फकुली पुलिस के सहयोग शराब की बड़ी खेप पकड़ी है. इस दौरान हाइवा पर ले जायी जा रही 500 कार्टन जब्त कर ली गयी़ बताया गया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि 10 चक्का वाले हाइवा से शराब मुजफ्फरपुर की तरफ ले जायी जा रही है. इसके बाद पुलिस ने हाइवा को फतेहपुर मोड़ के समीप एक पेट्रोल पंप के सामने घेर लिया. पुलिस को देख चालक ने भागने का प्रयास किया. पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर शराब लदे वाहन को थाने ले गयी. जांच में हाइवा पर 500 कार्टन अंग्रेजी शराब मिली, जो लगभग 4860 लीटर है. उसकी कीमत 25 लाख रुपये आंकी गयी है. बताया गया कि शराब नये वर्ष की तैयारी को लेकर भेजी जा रही थी. इधर, पुलिस पकड़े गये चालक से पूछताछ कर शराब तस्कर का पता लगाने में जुटी है. फकुली प्रभारी विष्णु पांडे ने बताया कि चालक की निशानदेही पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. जब्त वाहन का भी भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है