एसके मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक भवन में लगी आग
Fire broke out in the administrative building
संवाददाता, मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक भवन में रविवार की देर रात अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई. आग लगने की सूचना मिलते ही सुरक्षाकर्मी और एमबीबीएस छात्र मौके पर पहुंच गए. छात्रों ने लाइब्रेरी छोड़कर बाहर निकलना शुरू कर दिया. आग की लपटों ने प्राचार्य कार्यालय के सोफा, टेलीविजन और अन्य सामानों को जलाकर राख कर दिया. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची. एमबीबीएस छात्रों की सूझबूझ और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया.देर रात तक आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल सका. हालांकि, आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी. प्राचार्य ने एकेडमिक काउंसिल के सदस्यों को आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
