Muzaffarpur : कटौझा बांध चौक पर छह दुकानों में लगी आग
Muzaffarpur : कटौझा बांध चौक पर छह दुकानों में लगी आग
प्रतिनिधि, औराई थाना क्षेत्र की धरहरवा पंचायत स्थित कटौझा बांध चौक के निकट मंगलवार की सुबह शैलेंद्र यादव के मार्केट में आग लग गयी़ इस दौरान छह दुकानें जल गयीं. जब तक लोग कुछ समझ पाते, दुकानें धू-धूकर जलने लगीं. आनन-फानन में लोगों ने रुन्नीसैदपुर फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी, जिसके बाद पहुंची टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया़ तब तक सभी दुकानें पूरी तरह जल गयी थीं. इस दौरान मार्केट में शैलेंद्र यादव की पशु आहार और डेयरी उत्पाद की दुकान, रागिनी कुमारी की पशु चारा दुकान, संजीत सिंह की पशु चारा दुकान, ऋषभ कुमार की फास्ट फूड दुकान, देवनारायण राय की किराना दुकान और मो. मुस्तफा अंसारी की टेलरिंग की दुकान जल गयीं. इस अग्निकांड में लगभग 50 लाख से अधिक की संपत्ति जल गयी़ं आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है. पीड़ितों ने प्रशासन से राहत व मुआवजे की मांग की है. सीओ गौतम कुमार सिंह ने बताया कि मौके पर राजस्व कर्मचारी को भेज कर रिपोर्ट की मांग की गयी है़ नियम संगत मुआवजा दिया जायेगा. ———————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
