Muzaffarpur : एटीएम काट कर 26 लाख रुपये चोरी की प्राथमिकी

Muzaffarpur : एटीएम काट कर 26 लाख रुपये चोरी की प्राथमिकी

By ABHAY KUMAR | August 30, 2025 1:22 AM

प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र के रेपुरा महादेव चौक स्थित एसबीआइ की एटीएम को बुधवार की रात चोरों ने गैस कटर से काटकर रुपये चोरी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ इस बाबत सीएमएस इन्फो सिस्टम के सीनियर एग्जीक्यूटिव अभिनय कुमार ने सरैया थाने में आवेदन दिया है. प्राथमिकी में बताया है कि अज्ञात चोरों ने रेपुरा महादेव चौक स्थित एसबीआइ की एटीएम में बुधवार की देर रात अज्ञात चोरों ने सीसीटीवी पर काला कलर स्प्रे कर गैस कटर से मशीन का चैंबर काटकर 26,02,500 रुपये की चोरी कर ली. साथ ही बताया कि मंगलवार की शाम 5.35 बजे एटीएम में 500 रुपये के 19 लाख तथा 100 रुपये के तीन लाख कुल 22 लाख रुपये डाले गये थे. एटीएम में पहले से 500 रुपये के 6,90,000 रुपये तथा 100 के मात्र 1000 रुपये थे. इस कारण बुधवार की शाम एटीएम में 28,91,000 रुपये थे. बुधवार की शाम तक एटीएम से 2,88,500 रुपये की निकासी की गयी थी. शेष 26,02,500 रुपये चोर गैस कटर से एटीएम का चैंबर काटकर ले गये. थाना प्रभारी सुभाष मुखिया ने बताया कि एटीएम से कैश चोरी मामले में मिले आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. जल्द आराेपी गिरफ्तार कर लिये जाएंगे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है