अघोरिया बाजार ट्रैफिक सिग्नल पर मारपीट व सोने की चेन छीनने की प्राथमिकी दर्ज
FIR lodged for snatching gold chain
: माड़ीपुर की रहनेवाली महिला के लिखित शिकायत पर दर्ज हुई प्राथमिकी : काजीमोहम्मपुर पुलिस को पीड़ित महिला ने मारपीट का वीडियो भी सौंपा संवाददाता, मुजफ्फरपुर काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर निवासी महिला सबा फिरदौस व उनकी भतीजी के साथ अघोरिया बाजार चौक स्थित ट्रैफिक सिग्नल के पास मारपीट की गयी. उनका आरोप है कि हमलावर ने उनकी सोने की चेन और नकदी छीन ली है. इसमें बताया है कि वह अपनी भतीजी के साथ गुरुवार की शाम स्कूटी से माड़ीपुर से मिठनपुरा जा रही थी. अघोरिया चौक पर सिग्नल के पास एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो आकर रुकी, जिस पर चार व्यक्ति सवार थे. इनमें से एक शख्स अचानक गाड़ी से उतरा और दबंगई दिखाते हुए सबा फिरदौस और उनकी भतीजी को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए स्कूटी से हेलमेट उठा कर मारपीट करने लगा. महिला ने इसका वीडियो भी बना लिया जिसे पुलिस को सौंपा है. पीड़िता के अनुसार, हमलावर ने उनकी भतीजी का कॉलर पकड़ कर खींचा, जिससे उसके कपड़े फट गए और बाल भी खुले. इसके बाद बदमाश ने पीड़िता के गले से करीब एक लाख अस्सी हजार रुपये की सोने की चेन छीन ली. यही नहीं, उनका पर्स भी छीन लिया गया, जिसमें पंद्रह हजार छह सौ रुपये नकद थे. इस मारपीट में सबा फिरदौस और उनकी भतीजी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिन्हें इलाज के लिए पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चर्चा है की मारपीट करने वाला एक छात्र नेता है. थानेदार जयप्रकाश सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
