साले के हत्याकांड में बहनोई समेत छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
साले के हत्याकांड में बहनोई समेत छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
:: बहनोई ने साले की पीट कर कर दी थी हत्या प्रतिनिधि, कुढ़नी तुर्की थाना के छाजन तेलिया में बभन कुमार की हुई हत्या के मामले में पिता बालेश्वर पासवान ने बुधवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में बभन कुमार के बहनोई मनीष वर्मा के साथ इनके पिता सत्यप्रकाश नारायण वर्मा, पवन देवी, सुरेश वर्मा, अविनाश कुमार, लक्ष्मी देवी को नामजद आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में पिता ने बताया कि उनकी पुत्री पूजा कुमारी की शादी मनीष वर्मा के साथ वर्ष 2015 में हुई थी. पूजा के दो बच्चे भी है. लेकिन शादी के बाद से पूजा के पति सहित उनके ससुराल वाले उसे बराबर मारपीट कर प्रताड़ित करते आ रहे थे. कुछ माह पूर्व सभी आरोपी उसकी हत्या करनेवाले थे. इसका पता चलते ही उसे बुलाकर मायके तेलिया ले आया. मनीष पूजा को मायके से ले जाने का दबाव देते थे. लेकिन भाई बहनोई के रवैये से बहन को नहीं जाने देता था. घटना वाली रात भी पूजा को लेने कुछ लोगों के साथ मनीष आया था. पूजा को ले जाने को लेकर विवाद हुआ. इसी विवाद में मनीष ने दालान में नींद से सो रहे साले को लोहे के रॉड आदि से पीट पीटकर हत्या कर दी. भाई की हत्या से मायके में मौजूद बहन पूजा का रो रोकर बुरा हाल बन गया. पूजा ने बताया कि बहन की रक्षा में भाई ने अपना जीवन कुर्बान कर दिया. उन्होंने भी दोषी पति सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है. तुर्की प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. सभी को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
