बैंक मैनेजर की पत्नी की मौत में ससुराल वालों पर दहेज हत्या की प्राथमिकी

बैंक मैनेजर की पत्नी की मौत में ससुराल वालों पर दहेज हत्या की प्राथमिकी

By PRASHANT KUMAR | September 13, 2025 12:18 AM

: मृतका के पिता के बयान पर दर्ज की गयी एफआइआर : पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा परिजन को सौंपा

: पूर्व में दहेज प्रताड़ना को लेकर दर्ज थी दो प्राथमिकी

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बैंक मैनेजर रवि सावर्ण की पत्नी पूजा कुमारी (30) की मौत मामले में दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शहर के खबड़ा निवासी मृतका के पिता प्रकाश शर्मा के लिखित शिकायत पर काजीमोहम्मदपुर थानेदार ने एफआइआर की कार्रवाई की है. इसमें पति रवि सावर्ण समेत चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया है. पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच में जुट गयी है. प्राथमिकी में प्रकाश शर्मा ने बताया कि उसकी बेटी को दहेज के लिए पहले से ही प्रताड़ित किया जा रहा था. इसको लेकर 2018 में पहली प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद भी नहीं माना तो दूसरी प्राथमिकी भी करायी. वर्तमान में उसकी बेटी व दामाद गन्नीपुर में रहता था. दहेज व पूर्व से किए केस को सुलह करने के लिए सभी आरोपी मिलकर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित भी करते थे. थानेदार जयप्रकाश सिंह का कहना है प्राथमिकी दर्ज करके अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. जानकारी हो कि, गन्नीपुर स्थित एक अपार्टमेंट के फ्लैट में बैंक मैनेजर की पत्नी का शव फंदे से लटका हुआ मिला था. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. मृतका के भाई ने दहेज के लिए अपने बहनोई व उसके परिवार के सदस्यों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है